क्यों पूरी रात जागते रहे शाहरूख खान, टीम इंडिया को दी है बधाई
Bollywood NewsAbtak

क्यों पूरी रात जागते रहे शाहरूख खान, टीम इंडिया को दी है बधाई

Shahrukh Khan congrats Team India-Filmynism

टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है। इस जीत के क्रिकेट फैंस के अलावा भारतीय सिनेमा के स्टार्स भी अपना कमेंट शेयर कर रहे हैं। बाॅलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी टीम के लिए यह जीत बेहद ही शानदार रही। कौन सी गेंद क्या रंग लाएगी, उसे देखने के लिए मैं पूरी रात जागता रहा।

इस बड़ी जीत पर लगातार सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। बादशाह खान (Badshah Khan) ने ट्वीट में लिखा कि कौन सी गेंद क्या रंग लाएगी, उसे देखने के लिए पूरी रात जागता रहा। शाहरूख (Shah Rukh Khan) ने आगे लिखा, अब आराम से सोएंगे और इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लेंगे। हमारे लड़कों को ढ़ेर सारा प्यार और इस जीत के माध्यम से हमें सत्ता में लाने के लिए उनकी दृढ़ता की प्रशंसा करते हैं।


बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट की चौथी पारी में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो ऑस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के लिहाज से मुश्किल माना जा रहा था, लेकिन शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने यह टारगेट जो उसने छह विकेट खोकर हासिल किया। उधर, इस जीत के बाद आमलोग भी बहुत खुश हैं, सबका मानना है कि टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *