बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं. करण ने अपनी नई फिल्म ‘ड्राइव’ की घोषणा कर दी है. इसमें जैकलीन और सुशांत को मुख्य भूमिका दी गई हैं. इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे. फिल्म को 2018 की होली पर रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के पोस्टर पर यह सभी जानकारियां दी गई हैं. पोस्टर पर सिर्फ कारें नजर आ रही हैं, जो इसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ वाली अहसास दे रही हैं. इसमें जैकलिन को स्ट्रीट रेसर का रोल मिला है. धर्मा प्रोडक्शन में यह सुशांत की पहली फिल्म होगी. जैकलिन तो पहले भी करण के लिए काम कर चुकी हैं, उन्होंने करण मल्होत्रा की ‘ब्रदर्स’ में काम किया था
Feature & Reviews
अगले साल होली पर सुशांत संग ‘ड्राइव’ पर जायेंगी जैकलीन
- by
- July 27, 2017
- 0 Comments
- 301 Views