फिल्म अभिनेत्री कनक यादव जल्द ही एक भोपुरी फिल्म में दिखने वाली हैं. गौरतलब है कि कनक सोनी, सहारा वन, ज़ी टीवी, कलर्स जैसे बड़े बैनर, चैनल्स पर कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं. उन्होंने दूरदर्शन चैनल के लिए एक सीरियल में नैंसी का किरदार निभाया, इस सीरयल में उन्होंने फिल्म अभिनेता रजा मुराद की डॉक्टर का रोल प्ले किया. दूरदर्शन चैनल पर सीरियल “दिल आशना है” में कनक ने मुस्लिम लड़की नसीमा का किरदार निभाया था. उन्होने हिंदी फिल्म “दा लास्ट टारगेट” में भी काम किया है, इस फिल्म में मिलिंद गुणाजी, मुस्ताक खान, अरुण बख्शी, ब्रिजेश त्रिपाठी आदि थे. कनक ने एकता कपूर की फ़िल्म “क्या सुपर कूल है हम” में पारो के रूप में आई थी, इस फिल्म में तुषार कपूर के साथ इनका पहला सीन था. छत्तीसगढी फिल्म ” मोर गांव ” जो कि हिंदी में थी, उसमें कनक यादव ने मोहन जोशी जी के साथ काम किया. ज़ी टीवी के शो पुनर्विवाह मैं गुरमीत की सेकेट्री का रोल प्ले किया. अपने इस सफर के बारे में कनक कहती हैं कि अभी तो मैंने बस शुरुआत की है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है. एनडीटीवी इमेजिन के शो “महिमा शनिदेव” में लक्ष्मी माता का रोल प्ले किया, जो उस समय बहुत हिट हुआ था. कनक ने “जय जय बजरंग बली” में रोहिणी देवी का किरदार निभाया था. ज़ीटीवी के एक सीरियल “गौतम बुद्धा” में नीरू का किर्दार निभाया. कनक टीवी पर आने वाली कई शो मे शामिल हो चुकी हैं. क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे शो में भी कई बार दिख चुकी हैं कनक यादव. एमसीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी कनक को एक बार शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं.
What's Hot
अपने दर्शकों के बीच जल्द ही नए रूप में दिखेंगी कनक यादव
- by
- July 27, 2017
- 0 Comments
- 28 Views
