अब एक्शन फिल्में करना चाहती हैं आथिया शेट्टी
Gossip Masala

अब एक्शन फिल्में करना चाहती हैं आथिया शेट्टी

आथिया शेट्टी ऐसी एक्शन फिल्में करना चाहती है जिसमें उन्हें एक्शन करने का मौका मिला. अपनी आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रचार के लिये दिल्ली पहुंची आथिया ने बातचीत में कहा कि टॉमबॉय किस्म की लड़की है और मार्शल आर्ट करती है. आथिया ने कहा, बचपन से ही मुझे एक्शन फिल्मों का शाैक है और खुद भी फिल्मों में एक्शन करना चाहती हूं.मेरे कैरियर की शुरुअात एक्शन फिल्म से हुई, लेकिन उसमें मुझे एक्शन का मौका नहीं मिला. पता नहीं बॉलीवुड में एक्शन फिल्में अभिनेताओं के इर्द गिर्द क्यों घूमती है. मार्शल आर्ट में ट्रेंड होने के कारण मुझे एक्शन करने में परेशानी भी नहीं होगी. सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आथिया ने कहा कि अभी तक उन्हेें ऐसे किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला है लेेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें फिल्मों में एक्शन करने का मौका मिलेगा.उन्होंने बताया कि उन्हें डांस का भी काफी शौक है अौर वह डांस पर आधारित फिल्म में भी काम करना चाहेंगी.‘मुबारकां’ के बारे में कहा कि वह काफी भाग्यशाली है कि कैरियर की दूसरी फिल्म में ही अनीस बज्मी जैसे निर्देशक तथा अनिल कपूर, पवन मल्होत्रा और रत्ना पाठक शाह जैसे मंझे हुये कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.‘मुबारकां’ में अपने किरदार के बारे में उन्हाेंने कहा कि वह फिल्म में बिंकल का किरदार निभा रही है जो विदेश में पली बढ़ी है पंजाबी लड़की है लेकिन पूरी तरह से भारतीयता के रंग में रंगी हुई है. आथिया ने कहा, “वह शुरू से ही अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्मों की फैन रही है लेकिन कॉमेडी बहुत ही मुश्किल जॉनर है जहां हास्य व्यंग और द्विअर्थी शब्दों के बीच काफी पतली रेखा है. 28 जुलाई को रिलीज हो रही ‘मुबारकां’ में आथिया शेट्टी के साथ फिल्म में अनिल कपूर, रत्ना पाठक शाह के अलावा अर्जुन कपूर और इलियाना डीक्रूज़ मुख्य भूमिका में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X