प्रयुक्ति फ़िल्म के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म आइना रिलीज़ हो चुकी है. यह कहानी है लोगों को उनकी परछाई से रूबरू कराने की, दूसरों के दर्द को खुद पर महसूस कर जाने की, इंसान के दोहरे रूप की, भाई बहन के अनमोल रिश्ते की और इंसानियत को शर्मशार करती वारदातों की. फिल्म में कृतिका गुप्ता, रितू राज, सारिका सिंह, सर्वज्ञ, समीर कुमार व अभिनव कश्यप ने बेहतरीन अदाकारी की है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अहान (चंदन कुमार) ने. इस फिल्म की लीड कृतिका गुप्ता अपनी फिल्म को लेकर बहुत खुश हैं. कृतिका कहती हैं कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें मैंने सच में बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम ने दिल से काम किया है, पूर यह लोगों को बहुत पसंद आयेगी. आजकल के डिजिटल युग ने दुनिया के हर कोने में बैठे लोगों को पास लाकार एक तो कर दिया है, मगर एक घर के सगों को बहुत दूर कर दिया है. जिंदगी की कुछ ऐसे ही पेचों में खूबसूरती से भरे भाई-बहन रिश्ते और राखी के असल अर्थ को भुलाते आज के जीवन की कहानी दर्शाती है यह फ़िल्म. सिनेमैटिक है सटर्स स्टूडियो. फिल्म को स्पांसर किया है एडा लाइफस्टाइल प्रा लिमिटेड. इस फिल्म का ऑनलाइन पार्टनर फिल्मिनिज्म डॉट कॉम है. इस लिंक पर क्लिक कर आप भी देख सकते हैं फिल्म.
Uncategorized
आज के शर्मशार होते रिश्ते पर एक चोट है फिल्म ‘आइना’
- by
- August 5, 2017
- 0 Comments
- 496 Views