दिल्ली की 14 साल की मॉडल कशिश कंवर इन दिनों कई टीवी एड्स में दिख रही है. नेस्ले, मैगी, डालमिया, एयरटेल आदि टीवीसी में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली कशिश का कहना है कि अब टीवीसी के बाद मैं टीवी सीरियल पर ध्यान लगा रही हूँ. कशिश कि माँ अंतरा का कहना है कि कशिश बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग को लेकर इंटेरेस्टेड थी. अपने स्कूल में आयोजित होने वाले हर समारोह में पार्टीसिपेट किया करती थी. उसकी यही हॉबी आज उसका जुनून बन गया है. कशिश का सपना टीवी एक्ट्रेस बनने का है.