बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि वह दबंग 3 का ऑफर सिना सोचे समझे हां कह देगी.मलाइका से जब पूछा गया यदि वो दबंग 3 में काम करने के लिए तैयार हैं या नहीं तो मलाइका ने जबरदस्त जवाब दिया.मलाइका ने कहा “मैं तुरंत इस प्रोजेक्ट में कूद पडूंगी. दबंग से जुड़ना हमेशा शानदार होता है.यदि कभी भी मुझे दबंग 3 में स्पेशल नंबर करने का ऑफर दिया जाए. मैं बिना पलक झपकाए, उसे हां कर दूंगी. गौरतलब है कि दबंग में मलाइका अरोड़ा खान पर फिल्माया गाना ‘मुन्नी बदनाम’ ब्लॉकबस्टर रहा था लेकिन दबंग 2 में मलाइका की जगह करीना कपूर ने स्पेशल नंबर किया था.
Feature & Reviews
दबंग 3 का ऑफर तो बिना सोचे-समझे ही हां कर दूंगी : मलाइका
- by
- August 8, 2017
- 0 Comments
- 533 Views