दिव्यांका और विवेक के यूरोप वकेशन पिक्चर्स हम सबको उसे एक परफेक्ट एनिवर्सरी डेस्टिनेशन मानने के लिए मजबूर कर देंगे. टीवी के क्यूट कपल ‘दिवेक’ यानी दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई को अपनी शादी का एक साल पूरा किया और इस ओकेजन को सेलिब्रेट करने के लिए वह दोनों यूरोप में हैं. यही नहीं इंस्टाग्राम पर अपनी वकेशन पिक्चर्स पोस्ट कर के वो अपने फैंस को अपडेट भी रख रहे हैं. उनकी पिक्चर्स देख कर हम तो बस इतना ही कहेंगे कि इन दोनों क्यूट लव बर्ड्स का ये प्यार सदा बना रहे…