बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ सिल्वर स्क्रीन पर दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं. करण जौहर अक्सर बॉलीवुड में नए नए चेहरे लॉन्च करते हैं.कुछ स्टार किड आने वाले हैं और अब एक और चेहरा भी करण का स्टूडेंट बनेगा.करण के लॉन्च किये जाने वाले इस चेहरे का नाम तारा सुतारिया है.वह एक डांसर हैं, वीजे हैं और टीवी एक्ट्रेस भी.बताया जा रहा है कि वह पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की अहम् कड़ी होंगी.लीड रोल के लिए टाइगर श्रॉफ को पहले ही लॉक किया जा चुका है.इस बार कहानी दो हीरो नहीं दो हीरोइन वाली होगी और इसके लिए चंकी पांडे की बेटी अनन्या का नाम तेजी से आगे चल रहा है.पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में टाइगर के साथ उनकी रियल लाइफ ख़ास दोस्त दिशा पटानी होंगी लेकिन अब चर्चा है कि इस फिल्म की दूसरी हीरोइन के रूप में सुतारिया का नाम सामने आया है.
Gossip Masala
दो-दो नवोदित अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ
- by
- July 17, 2017
- 0 Comments
- 739 Views