हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने इस वीकेंड जयपुर में एक वीडियो शूट में व्यस्त नजर आईं. शहर के कैम्बे रिसॉर्ट में पूनम के साथ मिसेज यूएन इंटरनेशनल 2017, शालिनी सूद, मिसेज अर्थ 2017, अनू एलेक्स और मॉडल शरद चौधरी भी पहुंचे थे. स्विमिंग पूल के अंदर और बाहर शूट हुए वीडियो में पूनम खासी एनर्जेटिक दिखीं. पूनम पांडे ने इस शूट के बाद में बताया कि यह उनका पहला म्यूजिक एलबम है. जयपुर में एलबम के ‘पैग पे पैग’ गाने की शूटिंग हुई है. शूटिंग के दौरान तीनों मॉडल्स बिकनी में नजर आईं और इसी कॉस्ट्यूम में फोटो शूट भी हुआ.टी-सीरीज के इस एलबम शूट में तीनों मॉडल्स के साथ मेल स्टार शरद चौधरी ने जमकर पूल में एंजॉय किया. बता दें कि पूनम ने पहली बार 2011 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल्स के लिए फोटोशूट किया था. पूनम पांडेय अब तक ऐसे ही फोटो शूट्स से चर्चा में रही हैं. जयपुर में दिल्ली रोड स्थित रिसॉर्ट में एलबम का शूट दो दिन तह हुआ. शूट के बाद पूनम और शूटिंग यूनिट रविवार को ही मुंबई के लिए रवाना हो गई.
What's Hot
पिंक सिटी के स्वीमिंग पुल में पूनम पांडे ने लगाया ‘पैग पे पैग’
- by
- July 17, 2017
- 0 Comments
- 315 Views