प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा के बाद अब कैटरीना कैफ भी जल्दी ही फिल्म निर्माण के मैदान में कदम रख सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस साल के आखिर तक कैटरीना की बतौर निर्माता पहली फिल्म की योजना सामने आ सकती हैं. कैटरीना कैफ ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं, लेकिन अभी अपनी फिल्म की योजना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है. कटरीना कैफ की हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इस समय कटरीना तीन नई फिल्मों में काम कर रही हैं. मोरक्को में उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग का अंतिम शेड्यूल चल रहा है, जिसमें वे हिस्सा ले रही हैं. यशराज में बन रही ये फिल्म सलमान के साथ उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है, जिसका निर्देशन ‘सुल्तान’ वाले अली अब्बास जाफर कर रहे हैं.
यशराज की ही फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदोस्तां’ में वे एक बार फिर आमिर खान के साथ होंगी. इससे पहले यशराज की ‘धूम 3’ में वे आमिर की हीरोइन रही हैं. ‘धूम 3’ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ही ‘ठग ऑफ हिंदोस्तां’ का निर्देशन कर रहे हैं. ‘ठग ऑफ हिंदोस्तां’ में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं, जिनके साथ कटरीना ने अपने करिअर की पहली फिल्म ‘बूम’ और फिर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ की पहली कड़ी में काम किया था. कटरीना की तीसरी बन रही फिल्म शाहरुख खान के साथ है, जिसे आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ के बाद ये तीनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. चर्चा है कि राकेश रोशन की ‘कृष 4’ में ऋतिक के साथ कटरीना की जोड़ी बनने जा रही है. इस रेस में कटरीना के अलावा यामी गौतम भी हैं, जिनके साथ ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी.
Uncategorized
प्रियंका, अनुष्का व लारा के आद अब कैटरीना भी करेंगी फिल्म डायरेक्ट
- by
- July 29, 2017
- 0 Comments
- 340 Views