बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड अंदाज कराये गये फोटोशूट के लिए ट्रोल किया गया और अब एक बार फिर दीपिका ट्रोलर्स के नजरों में खटक गई हैं. फोटोशूट की एक फोटो दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में दीपिका ब्लैक ड्रेंस में नजर आ रही हैं. वैनिटी फेयर मैगजीन के जूलरी एडिशन के लिए कराये गए इस फोटोशूट में दीपिका के गले में एक खूबसूरत नेकलेस भी नजर आ रहा है, लेकिन दीपिका के इस फोटो पर कई लोगों ने उन्हें बेहद दुबली दिखने के लिए ट्रोल कर दिया है. किसी ने दीपिका पादुकोण को ‘डेड बॉडी’ को किसी ने उन्हें ‘कुछ खा लो’ जैसी सलाह दे दी है. सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका को ‘कुपोषण का मरीज’ और ‘चिकन’ कहकर उनका मजाक उड़ाया है. कई यूजर्स ने उन्हें कुछ खाने और वजन बढ़ाने की सलाह तक दे डाली. ब्लैक कलर की स्लिप ड्रेस में दीपिका की इस तस्वीर पर लगभग 5 लाख से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं, लेकिन जहां कई लोग दीपिका का मजाक उड़ा रहे हैं तो कई लोग उनके बचाव में भी कमेंट कर रहे हैं और ट्रोल करने वालों को लताड़ा भी है.
Gossip Masala
फोटो देख दीपिका के फैंस ने कहा-दुबली हो गयी हो, खाना भिजवा दें
- by
- July 15, 2017
- 0 Comments
- 344 Views