कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वैसे तो आजकल हर स्टार ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी अलग तरीके अपना रहा है, लेकिन ‘बरेली की बर्फी’ को प्रमोट करने के लिए कृति और आयुष्मान ने जो तरीका अपनाया वह कुछ ज्यादा ही हट के था. दरअसल अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कृति और आयुष्मान एक सगाई फंक्शन में अचानक बिना बताए पहुंच गए. सगाई के इस फंक्शन में पहुंचे कृति और आयुष्मान को देखकर दुल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग दंग रह गए. फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के ट्रेलर के बाद हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ रिलीज हुआ है. इस संगीत में अचानक पहुंचे आयुष्मान और कृति ने अपने इसी नए गाने पर इस संगीत में जमकर डांस किया. ऐसे में सगाई कर रहा जोड़ा भी कृति और आयुष्मान के साथ जमकर नाचा. हालांकि इस संगीत में अचानक गेट क्रैश करने पहुंची कृति इससे पहले काफी नवर्स हो रही थीं, जबकि आयुष्मान ने कहा कि वह यह पहले भी कर चुके हैं. आयुष्मान ने कहा, ‘मैं यह पहली बार नहीं कर रहा हूं, मैने बचपन में कई शादियां गेट क्रैश की हैं.’ जबकि कृति ने कहा, ‘ मैंने ऐसा कभी नहीं किया है. मुझे बहुत टेंशन हो रही है. मैं बस यह उम्मीद कर रही हूं कि लोग हमें देश कर सप्राइज हो जाएं न कि शौक हों.’
Feature & Reviews
सगाई में बिना बताए पहुंचे कृति व आयुष्मान ने ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ पर मचाया हंगामा
- by
- August 1, 2017
- 0 Comments
- 267 Views