बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान सिल्वर स्क्रीन पर बाहुबली से प्रेरित किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. शाहरुख इन दिनों आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म 4 अगस्त को प्रदर्शित होगी. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ फिल्म के बाद अनुष्का एक बार फिर शाहरुख के साथ नजर आएंगी. ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की अपार सफलता को देखते हुए ऐसे लगने लगा है कि ऐसी थीम पर और फिल्में बननी चाहिए. एक फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है और इसमें शाहरुख के जुड़ने के की बात हो रही है. चर्चा है कि शाहरुख जल्द ही आदित्य चोपड़ा की इस आगामी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. इसका पहला शेड्यूल दिसंबर में रखा गया है. फिल्म को सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ से प्रेरित बताया जा रहा है. यह फिल्म युद्ध पर आधारित होगी. फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गयी है.
Feature & Reviews
अब किंग खान बनेंगे ‘बाहुबली’, शाहरुख को लेकर आदित्य चोपड़ा बनाएँगे फिल्म
- by
- July 26, 2017
- 0 Comments
- 284 Views