अभिनेत्री विद्या बालन बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चल रही चर्चा पर अपनी राय नहीं रखना चाहती हैं. विद्या ने कहा कि जिन लोगों ने भी यह विवाद शुरू किया, उनके प्रति सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि मैं भाई-भतीजावाद पर हो रही चर्चा से बोर हो गई हूं. जैसे ही मैं समाचार-पत्र का पन्ना पलटती हूं और मुझे यह शब्द दिखाई देता है..मेरी उसे पढ़ने में कोई रुचि नहीं होती. विद्या ने आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हां, हम ‘हवा हवाई’ गीत से श्रीदेवी के प्रति सम्मान जता रहे हैं. मुझे फिल्म की शूटिंग में बेहद मजा आया और अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में हैं
Feature & Reviews
भाई-भतीजावाद की खबर पढ़ते-पढ़ते बोर हो गयी हूं : विद्या
- by
- July 27, 2017
- 0 Comments
- 385 Views