बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है. इंडिया कॉचर वीक 2017 के लिए रैंप पर चली शिल्पा से जब पूछा गया कि इतने वर्षो में उनका स्टाइल कैसे विकसित हुआ.इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा, “स्टाइल निजी होना चाहिए.मैंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की, लेकिन बहुत कुछ सीखा. अनुभव ऐसी चीज है, जिसे खुद लाया नहीं जा सकता और मुझे यह सचाई पसंद है कि मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है.
Uncategorized
मैंने बहुत-सी गलतियां कीं और उनसे सीखा भी : शिल्पा शेट्टी
- by
- July 31, 2017
- 0 Comments
- 580 Views