अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ता पंजाब की कहानी ड्रग तस्करी पर आधारित है. फिल्म में दमदार अभिनय के लिये शाहिद कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.इसी फिल्म के लिये पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ भी सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किये गये.बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर अवार्ड दिशा पटानी को फिल्म एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के लिये दिया गया.सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फिल्म नीरजा को दिया गया.राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म नीरजा में सोनम कपूर ने नीरजा भनोत की भूमिका निभायी है जिन्होंने 1986 में कराची से अगवा पैन एएम की उड़ान संख्या 73 में सवार यात्रियों की जान बचाने के दौरान अपनी जान दे दी थी.नीरजा भनौत को मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया था.फिल्म नीरजा के लिये ही शबाना आजमी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजी गयी.सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार अनुपम खेर को फिल्म एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के लिये दिया गया.यह फिल्म कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह के जीवन पर आधारित है.फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार जबकि अनुपम ने उनके पिता का किरदार निभाया था.आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान को 25 साल के म्यूज़िकल कंन्ट्रीब्यूशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया.पिंक फेम तापसी पन्नू वूमेन ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित की गयी. सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार अमित मिश्रा को फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिये दिया गया.कनिका कपूर को उड़ता पंजाब और तुलसी कुमार को एयरलिफ्ट के लिये सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका के पुरस्कार से नवाजा गया.जानेमाने संगीतकार प्रीतम फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिये सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के पुरस्कार से नवाजे गये.आलिया भट्ट को स्टाइल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया.जिम सराभ फिल्म नीरजा के लिये बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल पुरस्कार से सम्मानित किये गये.वरुण धवन बेस्ट फिल्म ढ़िसूम के लिये सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के तौर पर नवाजे गये.अमित भट्टाचार्य को ए दिल है मुश्किल के गीत चन्ना मेरेया को सर्वश्रेष्ट गीतकार का पुरस्कार दिया गया.