संजू बाबा की ‘भूमि’ से टक्कर लेगी ‘हसीना पार्कर’ श्रद्धा कपूर
Feature & Reviews

संजू बाबा की ‘भूमि’ से टक्कर लेगी ‘हसीना पार्कर’ श्रद्धा कपूर

फिल्म ‘हसीना पार्कर’ की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया ने फिल्म को ढेरों फिल्मों के मुकाबले में फंसने से बचाने के लिए रिलीज को टाल दिया था. इसे ‘बरेली की बर्फी’ के साथ 18 अगस्त को रिलीज होना था, लेकिन डायरेक्टर ने इसको मिले रिस्पॉन्स से उत्साहित होकर इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया था, लेकिन फिल्म एक बार फिर से एक बड़ी फिल्म के मुकाबले में फंस गई है. दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी पर बनी श्रद्धा कपूर की यह फिल्म अब 22 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन मुश्किल यह है कि इसी दिन उमंग कुमार निर्देशित और संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि भी रिलीज हो रही है. हसीना पार्कर जहां एक डॉन की बहन की दास्तान है, वहीं भूमि बाप-बेटी के संवेदनशील रिश्ते पर आधारित फिल्म है. बेशक दोनों फिल्में अलग-अलग तेवर लिए हुए हैं लेकिन दो बड़ी फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से दोनों के ही बिजनेस पर असर पड़ता है. से भी ये फिल्में दोनों के लिए ही काफी जरूरी है क्योंकि श्रद्धा की पिछली फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ज्यादा उम्मीदें नहीं जगा सकी थी. उससे पहले की उनकी दो फिल्में रॉक ऑन और ओके जानू भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती नजर आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X