ऋचा शर्मा।
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘सिमरन’ इन दिनों लगातार सुर्खियों मे है. अफवाहों की बारिश तो थमने का नाम ही नहीं ले रही. बात दरअसल ये है कि कंगना रनौत ने फिल्म सिमरन के सिर्फ ट्रेलर की एडिटिंग की है, पर लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कंगना रनौत एडिटिंग टीम में शामिल हैं. फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने साफ तौर पर इस बात से इंकार किया सह-निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि मैं इन अफवाहों से दुखित हूँ कि फिल्म किसी और वजह से चर्चा में है. निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि ये सारी अफवाहें झूठी हैं. मनगठंत कहानी है. बतौर निर्देशक उन्हें इस बात से बहुत निराशा है कि फिल्म के बारे में लोग मनगठंत बाते कह रहे है, बेवजह कंगना को हर बात में घसीटना उचित नहीं है.
Feature & Reviews
‘सिमरन’ की एडिटिंग टीम में शामिल नहीं हैं कंगना रनौत
- by
- August 3, 2017
- 0 Comments
- 646 Views