अजय देवगन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया. पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म से जुड़ी यह खबर आ रही थी कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से अजय और इलियाना के कुछ इंटीमेट सीन्स काटे गए हैं, लेकिन सोमवार को अपनी फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के मौके पर अजय और इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है. मीडिया में खबर थीं कि बोर्ड के किसी तरह की आपत्ति उठाने से पहले ही ‘बादशाहो के निर्देशक लुथरिया ने अजय देवगन और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री इलियान डीक्रूज के बीच फिल्माया गया एक इंटीमेट सीन हटा लिया है. इस पर अजय देवगन ने मीडिया से यह तक कह दिया कि ‘हमने कोई पोर्न फिल्म नहीं बनाई.’ अजय देवगन ने ट्रेलर रिलीज के मौके पर कहा, ‘यह सच नहीं है. हमने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है.’ फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने कहा ‘यह पूरी तरह अनुमान है. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोर टीम के अलावा किसी को यह फैसला करने का हक है कि फिल्म में क्या रखा जाये और उसे कैसे संपादित किया जाये. यह अटकलें हैं. यह एक सरल फिल्म है.’ बता दें कि लुथरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमरजेंसी के दौर को बैकग्राउंड में लेकर बनाई गई है. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज ‘इंदु सरकार’ भी इसी पृष्ठभमि पर बनी थी लेकिन उसे सीबीएफसी से अनुमति लेने में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा था. इसी बारे में जब मिलन लुथरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा भी. हमने इसी विषय पर पहले भी बनीं फिल्में देखी हैं. उस फिल्म का नजरिया राजनीतिक था और हमारी एक एक्शन एडवेंचर है.’
Feature & Reviews
सेंसर ने ‘बादशाहो’ से नहीं काटे अजय और इलियाना के इंटीमेट सीन्स
- by
- August 8, 2017
- 0 Comments
- 36 Views
