‘हंस मत पगली प्यार हो जायेगा’, जस्ट विश मी हैप्पी बर्थडे
Uncategorized

‘हंस मत पगली प्यार हो जायेगा’, जस्ट विश मी हैप्पी बर्थडे

प्लेबैक सिंगर सोनू निगम आज 44 साल के हो गए. 30 जुलाई 1973 को उनका जन्म फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था. सोनू निगम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले एक स्टेज शो के दौरान अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ मोहम्मद रफी द्वारा गाया फेमस सॉन्ग ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था. इसके बाद वे अगम के साथ शादियों और पार्टियों में अक्सर गाते देखे गए. सोनू निगम की मां शोभा का फरवरी 2013 में निधन हो गया. उनकी दो बहनें हैं- निकिता और तीशा. दोनों बहनें भी सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बना रही हैं. तीशा निगम ने फिल्म ‘सिंह साहब दी ग्रेट'(2013) के टाइटल सॉन्ग में आवाज देकर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है, जबकि निकिता ने साल 2006 में फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में पहला गीत गाया था. इस गीत के बोल थे ‘रब्बा दे दे जवानी’, जिसमें सुनिधि चौहान ने भी आवाज दी थी. साल 2002 में उन्होंने से मधुरिमा शादी की. उनका एक बेटा भी है निवान, जिन्होंने 2011 में धनुष द्वारा गाए तमिल गीत ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ के चाइल्ड वर्जन को आवाज दी थी.
19 साल की उम्र में बॉलीवुड में सिंगिंग करियर बनाने के उद्देश्य से सोनू मुंबई आ गए. शुरुआत में वे ज्यादतार मोहम्मद रफी के गीत गाते थे, जिसके कारण उन्हें ‘रफी क्लोन’ के नाम से जाना जाने लगा था. 1997 में जब उन्होंने फिल्म ‘परदेस’ का गीत ‘ये दिल दीवाना’ गाया तो लोगों की राय उनके बारे में बदल गई. बता दें कि 1990 में फिल्म ‘जानम’ के लिए उन्होंने पहली बार आवाज दी थी. बदकिस्मती से यह फिल्म आज तक आधिकारिक रूप से रिलीज नहीं की गई. 1995 में सोनू द्वारा होस्ट किया गया शो ‘सा रे गा मा’ आज टीवी जगत की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है. 1995 में ही उन्होंने फिल्म ‘बेवफा सनम’ के लिए ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का गाया’ जो काफी पसंद किया गया. हालांकि, उन्हें बड़ी सफलता 1997 में फिल्म ‘बॉर्डर’ के लोकप्रिय गीत ‘संदेशे आते हैं’ से मिली थी, जिसे अनु मलिक ने कंपोज किया था. वे अब तक न केवल कई बॉलीवुड सॉन्ग्स गा चुके हैं, बल्कि ‘दीवाना'(1999), ‘याद’, ‘जान'(2000) और ‘चंदा की डोली’ जैसे कई शानदार एल्बम भी उन्होंने दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X