ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल हॉलीवुड में भी बन सकती है. पिछले सप्ताह ऋतिक रोशन न्यूयॉर्क में थे औरफॉक्स इंटरनेशनल प्रो़डक्शन के हेड ने खुद ऋतिक रोशन से बात की. खुद संजय गुप्ता ने भी इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा है कि ये सच है कि फॉक्स के थॉमन जीजस ने ऋतिक रोशन से बात की है. हालांकि इस बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन ये टीम के लिए काफी सम्मान की बात है. एक और अच्छी बात है कि ऑनलाइन पॉल में काबिल को 2017 बेस्ट फिल्म माना गया है इसलिए सेलिब्रेशन डबल है. खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि न्यूयॉर्क जाने के बाद थॉमस के कॉल के कारण ऋतिक रोशन काफी एक्साइटेड थे. उनका मानना है कि ये एक अच्छी इंटटेनमेंट फिल्म है, जिसमें हॉलीवुड फिल्म के सभी मसाले मौजूद हैं.ऋतिक रोशन वापस आते ही सबसे पहले अपने पापा से इस बारे में बात करेंगे.खुद राकेश रोशन भी इस बात से काफी खुश हैं. एक इवेंट में उन्होंने कहा भी था कि फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी मजबूत था और काफी पकड़ थी. ये एक शानदार हॉलीवुड फिल्म बन सकती है. अब सवाल ये उठता है कि अगर इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म बनाया जाता है तो क्या इसका हिस्सा खुद ऋतिक रोशन होंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया भर के दर्शकों को भी ऋतिक रोशन से प्यार हो जाएगा.
Feature & Reviews
‘हॉलीवुड’ फ्लेवर में दिखेंगे ‘काबिल’ एक्टर ऋतिक रोशन
- by
- July 18, 2017
- 0 Comments
- 527 Views