पिछले कुछ समय से सनी लियोन अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अन्य वजहों से सुर्खियों में रही हैं. जैसे बच्ची को गोद लेना या फिर ‘बादशाहो’ में आइटम सांग. लेकिन अब उनकी खुद की फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म का नाम है ‘तेरा इंतजार’ और फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. मोशन पोस्टर में सनी लियोन काफी सीरियस लुक में दिख रही हैं, जबकि अरबाज खान पेंटर के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अरबाज खान हैं. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को राजीव वालिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अमन मेहता और बीजल मेहता ने प्रोड्यूस किया है. अरबाज को सनी के साथ देखना दिलचस्प रहेगा क्योंकि सनी लियोन ने भारत में एंट्री अरबाज के भाई सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ से ही की थी. इस शो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. हालांकि, इन दिनों सनी और अरबाज दोनों का ही करियर पटरी पर नहीं चल रहा है. फिल्मों के मामले में सफलता उनके हाथ नहीं लग रही है. ऐसे में दोनों की जोड़ी का साथ आना मजेदार है, देखने है किससे किसको फायदा होता है.