राहुल दहिया की फिल्म जी कुत्ता से अपना फिल्मी सफरनामा शुरू करने वाली रश्मि सिंह सोमवंशी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. प्रतापगढ़, यूपी से बिलोंग करने वाली रश्मि ने अपनी पढ़ाई नोएडा से की है. कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक न्यूज चैनल में बताैर इंटर्न काम किया, कॉमनवेल्थ गेम्स पर प्रोडक्शन टीम में काम किया, एक स्ट्रीट प्लेग्रुप के साथ भी काम की. इस दौरान फिल्म बनाने की धुन में रमती चली गयीं. 2010 में प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफ़िल्म्स से भी जुड़ गयीं और फिर एसोसिएट क्रिएटिव हेड के रास्ते एकता कपूर की सहयोगी बन गयीं. राहुल दहिया की फिल्म जी कुत्ता से में उन्होंने जबर्दस्त एक्टिंग की थी. रश्मि कहती हैं अभी मैं राजश्री ओझा की जीटीवी ए फिनिट टीवी सीरीज़ बिन कुछ कहे कर रही हूं, इसमें मेरे किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एन पद्मकुमार की फिल्म ए बिलियन कलर स्टोरी में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. फिल्म कठपुतली में उन्होंने मीरा का रोल किया है. अभी वे शॉर्ट फिल्म पर काम कर रही हैं. द केज नामक शॉर्ट फिल्म को निर्देशित कर रही हैं. रश्मि कहती हैं कि अभी कुछ और फिल्मों के प्रस्ताव मेरे पास आये हैं, पर अभी इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती. बिंदास सेक्सी लुक व फिगर को लेकर वे कहती हैं कि गॉड गिफ्टेड है और दर्शक मुझे पसंद करते हैं, तो मेरे लिए इससे बड़ा गिफ्ट और क्या होगा. रश्मि को उनके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई.
	
							Bollywood
						
		
											पहली ही फिल्म से क्रिटिक का दिल जीत चुकीं रश्मि आज मना रहीं अपना बर्थडे
- by
- July 18, 2017
- 0 Comments
- 476 Views


 
																		 
																		 
																		 
																		