बॉलीवुड अभिनेत्री और डायरेक्टर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों दो अभिनेत्रियों की तलाश कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा एक नयी फिल्म की तैयारी में जुटी हैं, जो जिसमें हीरो की कहानी है. हालांकि उनके सामने समस्या यह है कि उन्हें इन दो हीरो के लिए दो हीरोइन मिल ही नहीं रही है. यह कहानी बिना दो अभिनेत्रियों के पूरी ही नहीं हो सकती है, इसलिए प्रियंका इस बात को लेकर परेशान हैं. प्रियंका के पास सिंगल मॉम पर एक बेहतरीन कहानी भी आयी है, लेकिन सिंगल मॉम का किरदार निभाने के लिए भी कोई फिलहाल तैयार नहीं है. चर्चा है कि यदि इस किरदार के लिए भी कोई अभिनेत्री तैयार नहीं होती है, तो मुमकिन है कि खुद प्रियंका ही यह किरदार निभाएं. चूंकि उन्हें कहानी बहुत पसंद आयी है और वह चाहती हैं कि यह कहानी दर्शकों तक जरूर पहुंचायी जायें.
Feature & Reviews
प्रियंका चोपड़ा को अपनी फिल्म के लिए नहीं मिल रही ‘मॉम’
- by
- August 10, 2017
- 0 Comments
- 654 Views