‘बाहुबली’ एक्ट्रेस स्कारलेट ने अश्लील हरकत करने वाले को मारा थप्पड़
Uncategorized

‘बाहुबली’ एक्ट्रेस स्कारलेट ने अश्लील हरकत करने वाले को मारा थप्पड़

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’, ‘आर राजकुमार’ और ‘शांघाई’ सहित साउथ की तमाम फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकीं मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर स्कारलेट मेलिश विल्सन के साथ फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ के सेट पर उनके साथी कलाकार उमाकांत राय ने अश्लील हरकत और बदतमीजी की. अभिनेत्री ने साथी कलाकार की इस बदतमीजी का जवाब जोरदार थप्पड़ से दिया. सेट पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि ‘फिल्म हंसा एक संयोग’ के सेट पर फिल्म का आइटम नंबर ‘सेल्फी कुड़ी’ शूट किया जा रहा था. स्कारलेट विल्सन यह गाना अकेले ही शूट कर रही थीं, तभी फिल्म में काम कर रहे अभिनेता उमाकांत राय ने अभिनेत्री के बालों को गलत तरीके से छुआ, अश्लील इशारे किये और उनके साथ गलत हरकत और बदतमीजी भी की. उमाकांत की इस हरकत से पहले स्कारलेट थोड़ी घबरा गईं, लेकिन अपने आपको संभालने के तुरंत बाद उन्होंने उमाकांत को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. फिल्म के प्रड्यूसर सुरेश शर्मा ने सेट पर हुए इस घटना पर खेद जताते हुए कहा, ‘जी हां हमारी फिल्म के आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान अभिनेता उमाकांत ने फिल्म में डांस नंबर कर रहीं स्कारलेट के साथ गलत हरकत की है. हम फिल्म के सेट पर हुई इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने उमाकांत को अपनी फिल्म से बाहर निकलने का निर्णय लिया है. यदि पूरी घटना पर उमाकांत अभिनेत्री से माफी मांगते हैं और वह उन्हें माफ कर देती हैं, तब देखा जाएगा क्या करना है, फिलहाल हमने फिल्म की शूटिंग से उमाकांत को दूर कर दिया है. फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ की कहानी किन्नरों के जीवन पर आधारित है, फिल्म में समाज में किन्नरों के साथ हो रहे व्यवहार पर सवाल उठाया गया है. यह फिल्म भावनात्मक, सामाजिक और किन्नरों की असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित कहानी है. इस फिल्म में शरद सक्सेना, श्रेया जी शिंदे, अखिलेन्द्र मिश्रा, अमन वर्मा और दीपशिखा की अहम भूमिका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X