भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी. रजनीश ने बतौर निर्देशक सुपरहिट फिल्म मेंहदी लगा के रखना से अपनी शुरूआत की थी. रजनीश इन दिनों फिल्म मैं सेहरा बांध को निर्देशित कर रहे हैं. रजनीश ने न सिर्फ फिल्म का निर्देशन किया है बल्कि कहानी भी लिखी है. रजनीश ने कहा कि “असल भोजपुरिया सामाजिक और संस्कृति के समन्वय पर लिखी इस फिल्म की पटकथा हमारे दिल के करीब है. सभी कलाकारों का फिल्म से गहरा लगाव है, जिस वजह से यह फिल्म और भी निखर सामने आई है. इसमें प्यार भी है. तकरार भी है. इंकार भी है. इजहार भी है. मारधाड़ भी है. कहानी की बुनावट ऐसी है कि फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों ने इसके लिए अपनी पलकें बिछाये रखी हैं. ” निर्देशक ने कहा यह फिल्म भोजुपरी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करेगी. फिल्म में जिस तरह से प्यार, तकरार, इमोशन, हास्य को बड़े पर्दे के लिए फिल्माया गया है, वो लोगों को ना सिर्फ पसंद आएगी, फिल्म के लिए आकषर्ण भी पैदा करेगी. पर्दे पर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्ट्री भी गजब की है, जो फिल्म को और खास बनाती है. फिल्म के जरिये दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकेंगे.
फिल्म के बारे में एक्ट्रेस काजल रघवानी ने कहा कि हमलोगों ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. मेरी और खेसारी की केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी. काजल ने कहा कि मुझे लोग इतने पसंद करते हैं, इससे बड़ी बात मेरे लिए और क्या हो सकती है. गौरतलब है कि अनिल काबड़ा और प्रदीप सिंह निर्मित और तथा रजनीश मिश्रा निर्देशित मैं सेहरा बांध के आउंगा में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी के अलावा अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, आनंद मोहन पांडेय, धामा वर्मा, देव सिंह और रोहित सिंह मटरू ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.