बॉलीवुड में कई सफल पिता-पुत्री की जोड़ियों में से एक अभिनेता अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे. सफल अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी सोनम अपने पिता के साथ रील लाइफ में भी उनकी बेटी की भूमिका में नजर आ सकती हैं. पिछले साल सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की बहन शेली चोपड़ा मैक्रो भाऊ के साथ मिलकर पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म बनाना चाहती हैं. शेली से इस बारे में बात करने पर उन्होंने कहा, ‘अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है और इस पर मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा. जल्द ही ऑफिशली इसका ऐलान होगा.
खबर को लेकर हामी भरते हुए कहा, ‘हां, मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं फिल्म पर काम कर रही हूं और इसकी कास्ट फाइनल करने पर काम चल रहा है. अनिल और सोनम के फिल्म का हिस्सा होने पर उन्होंने कुछ पक्के तौर पर कहने से इनकार किया. अनिल और सोनम दोनों से ही इस पर बात नहीं हो पाई. हलचल यह भी है कि विनोद मेहरा के बेटे रोहन भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. फिलहाल अनिल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘फन्ने खां’, तो सोनम ‘वीरे-दी-वेडिंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें, अनिल अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ मिलकर ओलंपिक पदक विजेता शूटर अभिनव ब्रिंद्रा पर बायोपिक बनाने की योजना भी बना रहे हैं. फिल्म में दोनों पिता-बेटे के तौर पर ही नजर आएंगे.
Feature & Reviews
जल्द ही पापा के साथ बड़े पर्दे दिखेंगी सोनम कपूर
- by
- September 23, 2017
- 0 Comments
- 157 Views