रामनाथ कोविंद पर धूम मचा रहा ‘भोजपुरी सनसनी’ खुशबू उत्तम का गाना
New Album & Songs

रामनाथ कोविंद पर धूम मचा रहा ‘भोजपुरी सनसनी’ खुशबू उत्तम का गाना

देश के नए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई देते हुए भोजपुरी की फेमस सिंगर खुशबू उत्तम ने उन्हें एक सॉन्ग डेडीकेट किया है. फेमस पंजाबी पॉप ‘बोलो तारा रा रा’ की धुन पर बेस्ड यह सॉन्ग सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर देगा. खुशबू का मानना है कि श्री कोविंद गरीब और वंचित लोगों की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं और उनके नेतृत्व में देश खूब तरक्की करेगा. अपने इस गाने को लेकर खुशबू उत्तम कहती हैं कि कोविंद की छवि बेदाग रही है. बिहार में राज्यपाल के रूप में उन्होंने बिहारियों का मान बढ़ाया है.
गाने की धुन के साथ-साथ लिरिक्स भी बहुत एंटरटेनिंग है…
रामनाथ कोविंद अब आव तारें
मिली राष्ट्रपति सब बनाव तारें
कइले बाड़े मिली सब इनके पसंद
एनडीए मनाव तारें बहुत जस्न…
मानवता ही बाटे इनकर बड़का धरम
बोला जय जय…

देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद
सत्तारूढ़ एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों से जीत गए हैं. रामनाथ कोविंद को कुल 10,90,300 वोट मूल्यों में से 7,02,044 वोट, जबकि विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई को मतदान हुआ था. इसमें 771 सांसदों और 4,109 विधायकों ने अपना वोट डाला था और इस तरह सौ फीसदी मतदान हुआ था. रिटर्निंग ऑफीसर अनूप मिश्रा के मुताबिक रामनाथ कोविंद को 2930, जबकि मीरा कुमार को 1,844 वोट मिले थे. रामनाथ कोविंद को गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और गोवा में आधिकारिक रूप से समर्थन न करने वाले दलों के विधायकों का भी वोट मिला है. चुनाव नतीजे स्पष्ट होने के साथ ही कोविंद को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. एक अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे रामनाथ कोविंद इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे. वे भारतीय जनता पार्टी में कई सांगठनिक पदों पर रह चुके हैं. कोविंद राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाले दूसरे दलित नेता होंगे. इससे पहले दलित समुदाय से आने वाले केआर नारायणन 1997 से 2002 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X