लैला ओ लैला के बाद बॉलीवुड की बेबी डॉल सेक्सी गर्ल सनी लियोन बंगला फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में लैला सॉन्ग करने के बाद सनी लियोन की मांग बहुत बढ़ गयी है. लोगों में सनी लियोनी के क्रेज का नतीजा है कि हर कोई उनके साथ फिल्म में काम करना चाहता है. लियोन 25 जुलाई को बंगाली फिल्म के लिए आइटम नंबर शूट करेंगी. फिल्म का नाम है ‘शेरा बंगाली’ जिसका निर्देशन उल्का गुप्ता कर रही हैं. यह उल्का गुप्ता की पहली बंगाली फिल्म है.
What's Hot
लैला ओ लैला के बाद ‘शेरा बंगाली’ में आइटम नंबर करेंगी सनी लियोन
- by
- July 18, 2017
- 0 Comments
- 1296 Views
