ऋचा शर्मा|
सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर खूब मेहनत कर रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ता ने बताया कि फिल्मी किरदार को बखूवी निभाने के लिए श्रद्धा कपूर इन दिनों बैडमिन्टन की प्रेक्टिस कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार श्रद्धा मुंबई में जितेश पादुकोण से बैडमिन्टन की ट्रेनिंग ले रहीं हैं. फिल्हाल फिल्म की कास्टिन्ग की बातें हो रही हैं और फिल्म शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इस फिल्म के पहले अमोल गुप्ता की फिल्म स्निफ रिलीज होगी.
Uncategorized
सायना नेहवाल बनने के लिए खूब पसीने बहा रहीं श्रद्धा कपूर
- by
- August 5, 2017
- 0 Comments
- 653 Views