अभिनेत्री पूनम दूबे 18 अगस्त से ‘रंगीला’ के रंग में रंगती नजर आयेंगी. साथ होंगे भोजपुरिया स्क्रीन के चेहते स्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पांडेय, जो इस फिल्म में धरती से लेकर यमलोक तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगे. आदि शक्ति एंटरटेंमेंट और सोहम फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 18 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पूनम कहती हैं कि ‘रंगीला’ में मेरा किरदार बहुत प्यारा है और काफी सकारात्मक भी है. फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसमें वह अपने सपनों की शहजादी की तलाश में रहता है. फिल्म में मुझे चिंटू पांडेय और उनके परिवार का भी प्यार मिलता है. कहानी आगे बढ़ती है और सफर यमलोक का शुरू हो जाता है. बांकी कहानी के क्लामेक्स के लिए फिल्म को देखना ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि उसमें जो रोमांच है वो बयां नहीं किया जा सकता है.
पूनम ने बताया कि फिल्म के प्रीमियर पर लोगों ने उनके अभिनय को सराहा, जिससे उम्मीद बंधी है कि दर्शकों को भी मेरा किरदार पसंद आएगा. इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर काफी स्वीट है, जो मेरे दिल को छूता है. अभी तक मैंने जितनी भी फिल्में की, अमूमन सब में नाचना-गाना, हंसी-मजाक के बाद फिल्म के नायक से मिलने पर कहानी खत्म हो जाती थी. मगर इस फिल्म में नायक से तो मिलन नहीं होग, हां दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा.‘रंगीला’के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार व राजेश वर्मा और निर्देशक रवि सिन्हा हैं. फिल्म में चिंटू, पूनम दूबे के अलावा तनुश्री, फूल सिंह, रोहित सिंह मटरू, संजय पांडेय, सुजीत सिंह, बॉबी खान, विनोद मिश्रा, मेहराज खान, मनीष चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Bhojpuri
18 अगस्त से पर्दे पर दिखेगा पूनम दूबे का ‘रंगीला’वतार
- by
- August 10, 2017
- 0 Comments
- 687 Views

Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022