बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सनी लियोन बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती है.बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है.सनी लियोनी भी इसका हिस्सा बनना चाहती हैं. उनसे जब बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि वह किसी शख्सियत का नाम तो नहीं लेंगी, लेकिन वह 1960 या 1970 के दशक के किसी मशहूर शख्सियत की भूमिका निभाना पसंद करेंगी. सनी अपना कॉस्मेटिक लाइन लेकर आ रही है. उनका कहना है कि वह सबसे पहले खुद को व्यवसायी महिला मानती हैं. उन्होंने कहा कि कि मैं अपना कॉस्मेटिक लाइन जारी करने जा रही हूं. इसका नाम स्टारस्ट्रक बाई सनी लियोन है. मैं न सिर्फ इसकी ब्रांड एंबेसडर हूं, हमने इसका लोगो और पैकेजिंग भी तैयार किया है. सब कुछ मैंने और मेरी टीम ने किया और मुझे इस पर गर्व है. सनी ने कहा कि इसे आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा और इसके ऑनलाइन लांच होने की ज्यादा संभावना है.उन्होंने कहा, कि मैं खुद को पहले एक व्यवसायी महिला मानती हूं, सब चीजों का मूल्यांकन कर लेने के बाद मुझे व्यवसायी मॉडल बनना और यह देखना पसंद है कि यह कितना सफल होता है. विभिन्न उत्पादों और लाइन्स को लांच करने पर आप ऐसा कर सकते हैं.
Celeb Speaks
60-70 की मशहूर हस्ती की बायोपिक करना चाहती हैं सनी लियोन
- by
- July 21, 2017
- 0 Comments
- 834 Views