सुशांत सिंह राजपूत के मौत वाले ट्वीट पर करन जौहर-आलिया को पड़ रही फैंस की फटकार
News NewsAbtak

सुशांत सिंह राजपूत के मौत वाले ट्वीट पर करन जौहर-आलिया को पड़ रही फैंस की फटकार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर करण जौहर और आलिया भट्ट के साथ-साथ भी जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं. करण और आलिया पर लोगों ने सवाल उठाते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है.

दरअसल आलिया भट्ट और करण जौहर ने चौट शो के एक एपिसोड में उन्होंने सुशांत का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. किसी ने उन्हें ‘Hypocrite’ कहा, तो किसी ने उन्हें Nepotism का प्रमोटर. वहीं उन्हें याद भी दिलाया कि किस तरह उन्होंने आलिया के साथ मिलकर सुशांत का मजाक उड़ाया था.

https://twitter.com/astshrest/status/1272218677610311681
https://twitter.com/healmeKR/status/1272267669312606209

आलिया भट्ट के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लोगों ने ये भी कहा कि अचानक लोगों को सुशांत की इतन परवाह होने लगी है, लेकिन अब तक इंडस्ट्री से जुड़े हर बड़े नाम ने उन्हें सिर्फ आउटसाइडर की तरह ही ट्रीट किया है.

वहीँ करण जौहर के ट्वीट पर मिल रहे लोगों के रिप्लाई में आपको गुस्सा साफ है. हालांकि अभी तक सुशांत के निधन के बाद लोगों का ये गुस्सा एक सवाल है कि आखिरी एक शानदार पर्सनैलिटी और बेहद टैलेंटेड एक्टर ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X