सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे के कारणों के जांच में मुंबई पुलिस लगातार जुटी है। इस मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने 18 जून को यश राज फिल्म्स से सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कंपनी के बीच हुए कांट्रेक्ट की कॉपी की मांग की है।
यश राज फिल्म्स की ओर से कहा गया है कि वे जल्दी ही यह कॉपी सबमिट करेंगे। पुलिस इस कांट्रेक्ट की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि किस तरह की शर्तें इसमें थी।
सुशांत ने मरने के पूर्व कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा। लेकिन कहा जा रहा है कि वे पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। गौरतलब है सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी’ की थी।