कंगना रनौत ने खुले तौर पर मूवी माफिया को सुशांत के सुसाइड का ठहराया जिम्मेदार
Bollywood

कंगना रनौत ने खुले तौर पर मूवी माफिया को सुशांत के सुसाइड का ठहराया जिम्मेदार

कंगना रनौत ने खुले तौर पर मूवी माफिया को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का जिम्मेदार ठहराया है. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम टीम द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के जरिये कंगना ने बताया हैं कि- सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद उनके पिता का कहना है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में चल रहीं टेंशन के चलते काफी ज्यादा परेशान थे. कैसे एक वेबसाइट ने बताया था कि सबसे बड़े नार्सेसिस्ट थे. एक वेबसाइट लिखती है कि सुशांत एक ट्रक ड्राइवर की तरह लगते हैं.

एक वाकए का जिक्र करते हुए कंगना कहती हैं कि एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने नशे में एक डायरेक्टर के सिर पर कांच की बोतल फेंक कर मार दी. उनपर मीटू के तहत भी इल्जाम लगाए गए.

फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर का कहना है कि- उनके दि‍माग को एक सिस्टेमैटिक ढंग से तोड़ने की कोशिश की गई है. उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का कहना है कि वो सामाजिक रूप से किया गया अपमान और बेज्जती नहीं सहन कर पाए.

कंगना ऐसी खबरें छापने वालों को चुनिंदा मीडिया ग्रुप रोष जताया है वहीँ बताया है कि इसके बाद 4 बड़े जर्नेलिस्ट्स ने मिलकर उनके खिलाफ एक गिल्ड बनाई थी और टॉर्चर किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X