बॉलीवुड की वो बोल्ड एक्ट्रेस जिन्हें ग्लैमर मिला, काम नहीं
Bollywood Celebrities

बॉलीवुड की वो बोल्ड एक्ट्रेस जिन्हें ग्लैमर मिला, काम नहीं

ग्लैमर्स इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री ये दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है, अंदर से उतनी ही उलझी हुई है। जी हां, स्टारडर्म चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो लेकिन 2-4 फिल्में फ्लॉप होते ही उनके करियर पर असर पड़ने लगता है। बॉलीवुड में तो ऐसी कई एक्ट्रेसेज है जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी लेकिन बावजूद इसके आज गुमनामी की जिंदगी जी रही है।

अनु अग्रवाल

अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने फिल्म ‘आशिकी’ से रातो-रात स्टारडम हासिल किया लेकिन इसके बाद उनके इतनी खास शोहरत हासिल नहीं हो पाई। फिर साल 1999 में अनु एक सड़क हादसे का शिकार हुईं जिसके बाद वो करीब 21 दिन कोमा रही और उनके चलने-फिरने की शक्ति भी खत्म हो गई। करीब तीन साल के इलाज और कोशिशों के बाद अनु ठीक हुईं। अनु अब ग्लैमर्स इंडस्ट्री से दूर योगा टीचर बन चुकी है।

प्रीति झंगियानी

साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली प्रीति की डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट रही। पहली फिल्म सफलता मिलने से प्रीति के फैंस की उम्मीदें उनसे काफी बढ़ गई लेकिन जल्द ही उन्होंने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली। साल 2008 में अभिनेता परवीन डबास के साथ शादी कर ग्लैमर्स इंडस्ट्री ही छोड़ दी।

ग्रेसी सिंह

ग्रेसी सिंह जिन्हें फिल्म ‘लगान’ में पहली ही बार आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। खास बात रही कि फिल्म के साथ ग्रेसी भी फेमस हो गई। जिसके बाद उन्होंने ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाईं। जब फिल्मों में शोहरत हासिल नहीं हुई तो उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली जिसके बाद वो माउंटआबू में ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ गईं।

कोएना मित्रा

साल 2002 में फिल्म ‘रोड’ से डेब्यू करने वाली कोएना ने कई फिल्में दी लेकिन जल्द ही इंडस्ट्री से दूरी बना रही, उनके बर्बाद होते करियर की वजह कहीं न कहीं उनकी बिगड़ी सर्जरी भी रही। मगर हाल ही में आखिरी बार कोयना ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में दिखा गया जिसमें वो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई।

रिमी सेन

‘हंगामा’ से चर्चा में आई एक्ट्रेस रिमी सेन भी गुमनामी की जिंदगी जी रही है। रिमी ने ‘बागबान’, ‘धूम’, ‘दीवाने हुए पागल’ और ‘गोलमाल’ में काम किया लेकिन फिर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखा जा चुका है।

स्नेहा उलाल

ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उलाल ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी’ में डेब्यू किया और रातो-रात फेमस भी हुई। जिसके बाद उम्मीदे लगाई गई कि उनका करियर हिट होगा जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सलमान के बाद स्नेहा ने भाई सोहेल के साथ फिल्म ‘आर्यन’ की लेकिन वो भी नहीं चली। बाद में तबीयत खराब होने के चलते स्नेहा ने फिल्मों से दूरी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X