90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में करिश्मा कपूर ‘प्रेम कैदी’ से डेब्यू के बाद करिश्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 90 का कोई ऐसा एक्टर नहीं था जो करिश्मा के साथ काम ना करना चाहता हो। शाहरुख से लेकर आमिर तक सब करिश्मा के काम कर चुके थे।
आज आपको करिशा से जुड़े कुछ ऐसे राज बताएं जिसे शायद ही आप जानते होंगे। करिश्मा कपूर का नाम सबसे पहले एक्टर अजय देवगन के साथ जुड़ा था। साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। रिश्ते को लेकर खबरें भी बनने लगीं थीं। लेकिन कुछ कारणों से वो एक ना हो सके। अजय का करिश्मा के अलावा रवीना से भी नाम जुड़ा लेकिन शादी उन्होने काजोल से की।
दरअसल करिश्मा और अक्षय खन्ना ने एक साथ मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया था । जिसके बाद उनके अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा । फिल्मी बीट में छपी खबर की मानें तो खुद रणधीर कपूर ने करिश्मा का रिश्ता अक्षय खन्ना के लिए भेजा था। लेकिन उनकी पत्नी बबीता कपूर को लगा कि ये रिश्ता करिश्मा के करियर पर रोक लगा सकता है, इसलिए उन्होंने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया था। अक्षय आज तक कुंवारे हैं।
अक्षय खन्ना के बाद एक्टर अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई, करिश्मा और अभिषेक दोनों में करीबियां बढ़ी और बात शादी तक जा पहुंची। लेकिन फिर ये सगाई टूट गई, बताया जाता है कि इसके पीछे भी बबिता ही जिम्मेदार थीं।
करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली, साल 2003 में उन्होने पहले से तलाकशुदा संजय को अपना जीवनसाथी चुना। लेकिन कुछ ही समय के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले कर लिया। साल 2016 में आधिकारिक रूप से उन्होने तलाक ले लिया।