राणा-मिहिका बजाज की हल्दी सेरेमनी का Video आया सामने, 8 अगस्त को लेंगे सात फेरे
Celeb Fashion Celebrities

राणा-मिहिका बजाज की हल्दी सेरेमनी का Video आया सामने, 8 अगस्त को लेंगे सात फेरे

राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज की शादी की रस्मों का दौर भी शुरु हो चुका है। राणा 8 अगस्त को मिहिका बजाज (Rana Daggubati Miheeka Bajaj Wedding) से शादी करने जा रहे हैं।

राणा दग्गुबाती औऱ मिहिका बजाज की शादी को लेकर खबरे यह भी आ रही है कि वो तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इस शादी में केवल दोनों परिवार के लोगों को ही बुलाया गया है, उनकी शादी में सिर्फ 30 मेहमान ही सम्मलित होंगे। किसी बाहर के लोगों को या फिर उनके नज़दीकी दोस्तों को भी न्योता नहीं दिया है।

https://www.instagram.com/p/CDk2xmjHe4g/?utm_source=ig_web_copy_link

इस शादी में कोरोना वायरस(COVID 19) के चलते सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। शादी स्थल पर हर जगह सैनिटाइज़र(Sanitizer ) होने के साथ साथ आने वाले लोगों का कोविड19 टेस्ट भी किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया जाएगा। यह ख़ुशी का मौक़ा है और हम इसे सुरक्षित भी बनाना चाहते हैं।

इस बीच दोनों की शादी के अलग-अलग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं और अब मेंहदी सेरेमनी से दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X