सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की लगातार आलोचना हो रही है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा सीबीआई (CBI) के हाथ में है. वहीं अब सुशांत के करीबी दोस्त गणेश हिवारकर (Ganesh Hiwarkar) ने मीडिया के सामने इस केस से जुड़े कई राज खोले हैं।
गणेश हिवारकर का कहना है कि सुशांत की मौत से पहले वाली रात 13 जून को एक्टर के घर 5 से 6 लोग पहुंचे थे. इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गणेश हिवारकर ने यह भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दिशा सालियान (Disha Salian) के मौत का सच भी पता था, जिसे लेकर एक्टर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना चाहते थे.
मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में गणेश हिवारकर (Ganesh Hiwarkar) ने बताया कि उनकी एक्टर के साथ बात सितंबर 2019 में हुई थी. उस वक्त सुशांत आगे की प्लानिंग कर रहे थे और बहुत पॉजिटिव थे. गणेश हिवारकर ने बताया कि सुशांत के दोस्त (संदीप सिंह) के साथ काम करने वाले व्यक्ति ने उन्हें यह बात बताई है कि 13 जून की रात कुछ 5 से 6 लोग उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पहुंचे थे.
दरअसल, सुशांत के दोस्त गणेश हीवरकर ने न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कई खुलासे करते हुए बताया कि, ”यहां दो तरह के लोग हैं,जो सुशांत को डिप्रेशन में दिखाना चाहते हैं एक वो जो डिप्रेशन की कहानी बनाकर जानबूझकर प्रमोट कर रहे हैं और दूसरे वे जो उनसे कभी नहीं मिले और जो लोग उनकी सफलता से ईर्ष्या कर रहे थे.” गणेश ने कहा, ”सुशांत एक सेकेंड के लिए भी डिप्रेश नहीं हो सकता, डिप्रेशन की थ्यौरी बिल्कुल गलत है.”
इतना ही नहीं ख़बरों की माने तो गणेश ने ये भी दावा किया है कि, ”संदीप सिंह को सुशांत के हत्या की पहले से ही पूरी जानकारी थी. लेकिन उन्होंने झूठ बोला कि उन्हें एक्टर की मौत की खबर काफी देर से मिली।”
सुशांत के पूर्व असिस्टेंट अंकित अचार्य (Ankit Acharya) ने भी बताया कि, ”मैं जानता हूं सुशांत सर को बहुत करीब से वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकते। सुशांत सर ने हमें सिखाया कि कैसे संघर्ष करके अपने सपने पूरे किए जाते है. मैं मानता हूँ निश्चित रूप से सुशांत सर की हत्या की गई है.” अंकित ने आगे यह सवाल पूछा कि, ”मेरा सवाल यह है कि सुशांत का कुत्ता फ़ज कहाँ था? जब मैं सुशांत सर के साथ था मैं हर 15 मिनट में उस पर नज़र रखता था. यह नया स्टाफ क्या इंतज़ार कर रहा था? कोई इन बातों पर जांच क्यों नहीं कर रहा है?”
गणेश हीवरकर और अंकित आचार्य ने बहुत सारे नए खुलासे किए हैं और दोनों अपने बयान CBI के सामने देने को तैयार हैं. साथ ही गणेश और अंकित ने यह भी दावा किया है कि, ”कुछ लोग उन दोनों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.”