SSR की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठा सवाल, क्या महाराष्ट्र पुलिस दे पाएगी जवाब?
News NewsAbtak

SSR की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठा सवाल, क्या महाराष्ट्र पुलिस दे पाएगी जवाब?

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस को लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा है कि बिना किसी जांच पड़ताल के यह आत्महत्या केस क्यों करार दे दिया गया। सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस की लगातार आलोचना हो रही है। वहीं, अब सुशांत के फैमिली वकील ने एक बड़ा और अहम खुलासा किया है। वकील विकास सिंह ने सुशांत की पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल सुशांत के फैमली वकील द्वारा ये सवाल उठाया गया है कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में सुशांत की माैत का समय क्याें नहीं लिखा है? जो कि एक बहुत ही अहम जानकारी है। विकास सिंह ने कहा कि इस केस में क्राइम सीन के कुछ अनसीन वीडियो सामने आए हैं।

इस वीडियो से खुलासा हुआ है कि जिस सुशांत सिंह राजपूत ने जिस दौरान कथित आत्महत्या की उस दौरान एक संदिग्ध महिला उनकी बिल्डिंग में जाती हुई दिखाई दी थी। इसी दौरान रिपब्लिक टीवी ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया। बिल्डिंग के गार्ड ने उस संदिग्ध महिला के बारे में खुलासा किया।

जब गार्ड से पूछा गया कि वह महिला अंदर कैसे आई, तो इस पर गार्ड ने कहा कि उसे लगा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की कोई रिलेटिव है। उसने यह भी बताया कि वहां सिर्फ सुशांत के रिलेटिव्स को ही आने की इजाज़त थी। जब सुशांत के परिवार से इस महिला के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भी इस महिला को पहचानने से इनकार कर दिया।

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वह मिस्ट्री गर्ल रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की दोस्त जमीला हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है। वही अगर विडिओ की बात करें तो इसी वीडियो में ब्लू और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी एक लड़की भी सुशांत के अपार्टमेंट में नजर आती है, जो जाकर उस टाेपी पहने हुए शख्स से मिलती है और कुछ बात करती है। टाेपी पहने उस व्यक्ति के हाथ से वह बैग गायब नजर आता है। कहा जा रहा है कि ये शख्स दिपेश सावंत है, जोकि सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ मैनेजर में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X