सिनेमाघर खुलने के बाद भी कम आमदनी ने तोड़ी कमर
News NewsAbtak

सिनेमाघर खुलने के बाद भी कम आमदनी ने तोड़ी कमर

सिनेमाघर खुलने की इजाजत मिल चुकी है, इसके बावजूद हर शहर में गिने-चुने सिनेमाघर खुले हैं। मल्टीप्लेक्स में एक या दो स्क्रीन ही चालू किए गए हैं जिनमें महज दो या तीन शो प्रतिदिन दिखाए जा रहे हैं। जिससे फिल्म उद्योग वालों की हालत खस्ता है।

वहीँ दर्शक नई फिल्म तो देखने आते नहीं, तो भला पुरानी फिल्में कौन देखेगा? जो शो चल रहे हैं उनमें गिनती के दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इतने में तो सिनेमाघर के बिजली का खर्चा भी नहीं निकल पा रहे हैं। बड़े निर्माता अपनी फिल्म तभी रिलीज करना चाहते हैं जब पूरी कैपिसटी के साथ फिल्म दिखाने की इजाजत मिले।

फिलहाल जो हालात है उसे देखते हुए तो इस दो-तीन महीने इस बात के आसार नहीं हैं। सैनिटाइजेशन और सरकार की गाइडलाइडन को फॉलो करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई सिनेमाघरों की आमदनी बहुत कम है ऐसे में वे नए खर्चे का भार नहीं उठा सकते। अभी तो सिनेमाघर वेंटिलेटर पर हैं। खोलने के नाम पर ही दरवाजे खोल दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X