‘मुंबई में का बा’ के बाद अनुभव सिन्हा एक और भोजपुरी गाना किया रिलीज
Trending Videos Videos

‘मुंबई में का बा’ के बाद अनुभव सिन्हा एक और भोजपुरी गाना किया रिलीज

सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाना ‘मुंबई में का बा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) एक और भोजपुरी गाना ‘बै बाबुनि (Bae Babuni)’ रिलीज किया है. इस गाने के साथ हर युवा खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा.

बनारस बीट का यह नया गाना, आज के युवाओं के बीच रिश्तों को दर्शाता है. गाने में यंग वाइब और कूल ट्विस्ट है जो इसे युवाओं के बीच रिलेटेबल और लोकप्रिय बनाता है. ‘बै बाबुनि’ जिसमें भोजपुरी म्यूजिक को एक नया रूपरंग दे कर पेश किया गया है.

अनुभव सिन्हा द्वारा उनके होम प्रोडक्शन बैनर बनारस बीट के तहत इसे लिखा गया है. बनारस बीट बैनर ही इसे प्रोड्यूस भी किया है. यह गाना अनुराग सैकिया द्वारा कंपोज किया गया है और डॉ. सागर द्वारा लिखित इसे विवेक हरिहरन ने अपनी आवाज दी है, जिसे टी-सीरीज के सहयोग से लॉन्च किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X