जीशान अय्यूब के साथ राजनीति के खेल में ‘तांडव’ करेंगे सैफ अली खान
Bollywood Feature & Reviews

जीशान अय्यूब के साथ राजनीति के खेल में ‘तांडव’ करेंगे सैफ अली खान

Saif Ali Khan in Tandav-Filmynism

2020 की शुरुआत एक बेहतरीन वेबसीरीज से हो रही है। ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का अगला वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) है। इसका टीजर जारी हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान का रोल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से इंस्पायर्ड है। जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) का कैरेक्टर इसमें स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से प्रेरित है।

‘तांडव’ (Tandav) की कहानी नौ एपिसोडों की है। किरदार और घटनाक्रम फरवरी 2016 में जेएनयू (JNU) में कथित अलगाववादी नारों और स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की गिरफ्तारी के भी हैं। मेकर्स ने इसमें किसान आंदोलनों और उनकी आड़ में राजनीतिक रोटियां सेकनें वालों की मंशा का भी प्लॉट ऐड किया है। संयोग से किसान आंदोलन इन दिनों फिर से अपने चरम पर हैं।

सूत्रों के अनुसार कैरेक्टरों की डिटेल अली अब्बास जफर इस वक्त रिवील तो नहीं कर रहे, मगर उनके करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, इंडियन वेब सीरिज के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय नेताओं से इंस्पायर्ड किरदारों को फिक्शन में पिरो कर पेश किया जा रहा है। राजनीतिक परिवारों में जिस तरह की साजिशें मैक्सिकन शो ‘इनगोबरनेबल’ में दिखाई गईं हैं, वैसा थ्रिलर यहां भी गढ़ा गया है।

तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) सीरिज में सैफ के पिता के रोल में हैं। तिग्मांशु इसमें पीएम के रोल में हैं। बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) के बाद एक बार फिर वो पॉलिटिशियन के किरदार में हैं। वहां वो विधायक रमाधीर सिंह थे। यहां कैरेक्टर का प्रोमोशन पीएम के तौर पर है।

सैफ (Saif Ali Khan) के किरदार को राहुल गांधी की खूबी खामियों और मैनेरिज्म से रचा गया है। कुमूद मिश्रा इसमें राहुल गांधी के चाणक्य माने जाने वाले किरदार में हैं। डिंपल कपाड़िया और तिग्मांशु धूलिया बिन ब्याहे पति पत्नी से हैं, मगर वह रिश्ता आधिकारिक तौर पर पब्लिक नहीं है।‘ अब देखना है कि तांडव लोगों पर कैसा प्रभाव छोड़ती है, पर टीजर देखकर तो लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाॅलिटकल प्लाॅट है तो लोगों को पसंद आएगी ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X