करण जौहर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर फिल्म शुद्धि बना सकते हैं.करण जौहर काफी समय से शुद्धि बनाना चाहते हैं लेकिन बात नहीं बन रही है.हाल ही में फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा ने यह पुष्टि की था कि वे अब भी इस मूवी पर काम कर रहे हैं और यह ‘इमोर्टल्स ऑफ मेहुला’ का अडेप्शन नहीं है.चर्चा यह है कि करण श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को फिल्म में लेने के इच्छुक हैं. यह पटकथा करण के बेहद करीब है भले ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करना बंद कर दिया हो क्योंकि यह शुरू नहीं हो सका था.यह प्रोजेक्ट जल्द ही वापस शुरू होने वाला है और करण इसमें नए कलाकारों को लेना चाहते हैं.वे अभी इस पर काम शुरू किया जाना शेष है, इसलिए अब तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.यह चर्चा थी कि फिल्म बंद हो चुकी है और ऐसा बार-बार बदलने वाली कास्ट के कारण हुआ.पहले सलमान खान इसके लिए राजी हो गए थे लेकिन उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया, बाद में वरुण धवन, आलिया भट्ट से बात की गई थी लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो सकी थी. इससे पहले चर्चा यह थी कि फिल्म की योजना के तहत सबसे पहले ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान को लेकर बात चल रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
Feature & Reviews
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का ‘शुद्धि’करण करेंगे करण जौहर
- by
- August 5, 2017
- 0 Comments
- 702 Views