फिल्म ‘बॉब बिस्वॉस’ में अभिषेक बच्चन ने 12 किलो वजन घटाया
Bollywood Feature & Reviews

फिल्म ‘बॉब बिस्वॉस’ में अभिषेक बच्चन ने 12 किलो वजन घटाया

Abhishek Bachchan-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी अगली फिल्म ‘बॉब बिस्वॉस’ (Bob Biswas) की शूटिंग पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार इस किरदार में जाने के लिए उन्होंने सबसे पहले 12 किलो वजन गेन किया। बांग्ला एक्सेंट के लिए डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) से ट्रेनिंग ली और उन्होंने अपने ननिहाल कोलकाता के 42 लोकेशनों पर शूटिंग की। फिल्म ‘कहानी’ (Kahaani) में ऑलरेडी इसे बांग्ला एक्टर शाश्वत चैटर्जी ने काफी पॉपुलर कर दिया था।

फिल्म में बॉब बिस्वॉस (Bob Biswas) की लाइफ की ट्रैजेडी भी दिखाई जाएगी। फिल्म प्रेजेंट एरा में है। बढ़े हुए वजन के लिए अभिषेक बच्चन ने प्रोस्थेटिक का सहारा नहीं लिया। उन्होंने बाकायदा उतना वेट पुट ऑन किया। फिल्म का सुर पूरी तरह सीरियस रखा गया है। इसमें रीक्रिएटेड तो दूर ओरिजिनल गाने भी नहीं रखे गए हैं। बैकग्राउंड में भले बांग्ला फोक लोर के गानों की एकाध लाइनें सुनने को मिलती रहें।

बता दें कि सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) अपनी फिल्मों में शहर को बतौर किरदार इरादतन रखते हैं। ‘बदला’ में जैसे ग्लासगो शहर को खूबसूरती से दिखाय गया था। यहां सुजॉय घोष ने कोलकाता को नए अंदाज में दिखाने के लिए वहां के 42 लोकेशनें एक्सप्लोर कीं। लोकेशनों की रेकी ही छह महीने तक होती रही। यह सुजॉय की सबसे महंगी फिल्म है। इस पर 80 करोड़ की लागत आने की उम्मीद है।

इस बार कोलकाता को दिखाने के लिए सिर्फ हावड़ा ब्रिज नहीं आएगा। मॉन्टेज वाले सीन में एकाध बार हावड़ा दिखाया जाएगा। वहां का बाग बाजार, सोभा बाजार, बीके पाल, साउथ कोलकाता, टॉलीगंज, ईएमबाईपास, कॉमेंट पार्क, दक्षिणेश्वर मंदिर, आलम बाजार समेत नॉर्थ और ईस्ट कोलकाता को भी एक्सप्लोर किया है। सियालहद और बड़ा बाजार वाला इलाके भी फिल्म में दिखेंगे। अभिषेक बच्चन सेट पर लाइटिंग के इंतजाम होने तक अभिषेक क्रिकेट खेला करते थे। फिल्मी पंडितों के अनुसार अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है, लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X