कंगना रनौत के ‘बोल बच्चन’ पर फिर बवाल, अब पवन खेड़ा से भिड़ी ‘धाकड़’ गर्ल
Bollywood NewsAbtak

कंगना रनौत के ‘बोल बच्चन’ पर फिर बवाल, अब पवन खेड़ा से भिड़ी ‘धाकड़’ गर्ल

Actress Kangana Ranaut-Filmynism

बिहार (Bihar) में फिल्म सिटी (Film City) बनने की प्रक्रिया अभी कागजों (Kaagaz) में ही है, पर मध्य प्रदेश में इन दिनों धड़ाधड़ फिल्मों की शूटिंग हो रही है, कारण वहां की राज्य सरकार की फिल्मों की शूटिंग पर देशभर में सबसे ज्यादा सब्सिडी दे रही है। यही कारण है कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों की शूटिंगें उन इलाकों में तेज कर दी हैं। हाल तक वहां ‘शेरनी’ (Sherni) और ‘छोरी’ (Chhori) शूट हो रही थीं। अब जनवरी के आखिरी हफ्ते से भोपाल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। इधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर चल रहा है।

कंगना रनौत के ट्विटर पर 30 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 30 लाख के पार जाने पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फैंस का आभार व्यक्त किया है और खुशी भी जाहिर की है।

फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) के डायरेक्टर रजनीश रेजी घई (Rajnish Ghai) का कहना है कि हम मोस्टली जनवरी के आखिरी हफ्ते से शूट शुरू कर देंगे। बैतूल में तो नहीं, हम भोपाल में शूट करेंगे। बता दें कि फिल्म में कोल माफिया की कहानी है। टीम ने ‘टेक् रेकी’ बैतूल में भी की थी। वह मगर भोपाल से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐेस में शूट के संदर्भ में पहली प्रायोरिटी भोपाल को मिली है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर चल रहा है। दरअसल, कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, तकरीबन हर विषय पर बहस कर पाने की मेरी खूबी से बहुत से लोगों को जलन होती है कि किस तरह मैं अपने विरोधी की मनोवैज्ञानिक परतों को उधेड़ कर किसी भी विषय पर उसे एक्सरे कर लेती हूं। उन्होंने लिखा, गुस्सा मत होइए और ना ही जलिए और अपनी बुद्धि को पैना करते हुए अपने आसपास के माहौल में खुद को निवेश कीजिए। कंगना के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पवन खेड़ा ने लिखा, 2021 कम के कम एक बात का वादा करता है और वो ये, कि ये हंसी मजाक से भरपूर होगा।

फिल्म के निर्देशक ने कहा कि कंगना (Kangana) तो एजेंट अग्नि के रोल में हैं। अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के रोल को लेकर हम इस वक्त तो ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर सकते। अगले तीन दिनों में हम कंगना के अलावा बाकी कास्ट को लेकर ऑफिशियली अनाउंस करेंगे। लोगों को पता चलेगा कि अर्जुन फिल्म में हैं या नहीं। कंगना एक्शन की रिहर्सल भी फिर से शुरू कर चुकी हैं। एजेंट अग्नि के किरदार को आत्मसात करने के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली है। इस फिल्म को लेकर बाॅलीवुड में खासा इंतजार है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कंगना रनौत लगभग अलग-थलग पड़ गई हैं। ऐसे में उनकी फिल्म का क्या असर पड़ता है बाॅलीवुड में यह देखने लायक होगा। फिलहाल तो फिल्म पूरी हो, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Kangana Ranaut-Filmynism
Kangana Ranaut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X