YouTube के चमकते स्टार जो अब बाॅलीवुड के सितारे बनने वाले हैं!
Bollywood Celebrities

YouTube के चमकते स्टार जो अब बाॅलीवुड के सितारे बनने वाले हैं!

Youtube Stars debut in Bollywood-Filmynism

2020 जैसा भी बीता हो, 2021 इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत खास होने वाला है। बाॅलीवुड एक्टर्स के अलावा इस साल कई नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है। इस साल कई यूट्यूबर व सोशल मीडिया सेंशेसन (Social Media Sensation) बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। डाॅली सिंह, फैजल शेख, प्राजक्ता कोली, शर्ली सेतिया व हर्ष बेनीवाल सहित कई ऐसे युवा इस बाॅलीवुड (Bollywood) में अपना दमखम दिखाने वाले हैं। संजीत मिश्रा की रिपोर्ट में पढ़िए ऐसे ही स्र्टास के बारे में…

शर्ली सेतिया (Shirley Setia) एक शानदार सिंगर तो हैं ही, बेहद खूबसूरत भी हैं। शर्ली सेतिया भी इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री मारने की तैयारी कर रही हैं। शर्ली सेतिया फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में शर्ली सेतिया के साथ अभिमन्यू दासानी नजर आएंगे। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शर्ली बहुत ही फेमस हैं और काफी एक्टिव भी रहती हैं।

डॉली सिंह (Dolly Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। डॉली ने कुछ समय पहले ही कॉमेडी शो भाग बेनी भाग से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। खबर है कि जल्द ही डॉली भाग बेनी भाग के पार्ट 2 का भी हिस्सा बनने वाली हैं। डाॅली को लोगों ने पहले भाग में बहुत पसंद किया था। अब देखना है कि दूसरे भाग में वे अपने चाहने वालों को कितना आकर्षित करती हैं।

फैजल शेख (Faisal Shaikh) को सोशल मीडिया के स्टार हैं। उनको मिस्टर फैजू के नाम से जाना जाता है। फैजल शेख सोशल मीडिया पर अपने नए कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही फैजल शेख एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। फैजल शेख बैंग बैंग नाम की एक वेब सीरीज में जल्द ही नजर आने वाले हैं। हाल ही में फैजल की वेब सीरीज बैंग बैंग का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। अब देखना है वे कितना सक्सेस होते हैं।

खूबसूरत व बिंदास यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। प्राजक्ता कोली जल्द ही बॉलीवुड फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में प्राजक्ता कोली के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर जैसे बडे सितारे हैं। अब इतने बड़े स्टार के साथ प्राजक्ता जब डेब्यू करने वाली हैं, तो उनकी चर्चा होगी ही। अब वे अपना नाम कितना कमाते हैं, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

यूट्यूब स्टार हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आए थे। इसके अलावा हर्ष बेनीवाल ने वेब सीरीज हूज योअर डैडी? में भी काम किया है। हर्ष बेनीवाल सोशल मीडिया के बड़े स्टार माने जाते हैं। अब उनके पास भी अभी कई प्रोजेक्ट है, देखना है लोगों को किस फिल्म में अपनी एक्टिंग का दीदार करवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X