कोरोना वायरस (Coronavirus) से चारों ओर फैली महामारी के बीच लाॅकडाउन (Lockdown) के दौरान बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों के मसीहा बनकर उभरे थे। लाॅकडाउन के दौरान सोनू सूद ने जिस तरह से दिल और पैसे से आमलोगों के लिए किया, वह एक मिसाल ही है। सोनू के इसी समर्पण को स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सम्मान दिया है। दरअसल, सोनू सूद के मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए उनकी फोटो अपने प्लेन (Sonu Sood features on SpiceJet) पर लगाईं है। इस पर सोनू ने हर्ष जताते हुए लिखा है उन दिनों को याद किया है जब वह सामान्य दर्जे के टिकट पर मुंबई आए थे।
बता दें कि लाॅकडाउन (Lockdonw) के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने हजारों लोगों को बीच राह में फंसने के बाद उनके घर तक पहुंचवाया था। उस वक्त जो भी उनसे मदद मांगता था, वे फौरन अपनी टीम के साथ मिलकर उसकी सहायता करते थे और यही वजह है कि लोगों ने उन्हें गरीबों का मसीहा तक कह दिया। घरेलू उड़ान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें एक हवाई जहाज पर सोनू सूद (SpiceJet honors Sonu Sood) की तस्वीर लगी हुई नजर आ रही है। कंपनी ने सोनू सूद का फोटो अपने एक हवाई जहाज पर इसलिए लगाया है, क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदद की थी। इसमें लिखा है कि यह उनकी ओर से सोनू सूद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना के तौर पर एक छोटा सा प्रयास है।
इधर, इस सुखद अनुभूति के बाद सोनू सूद (Sonu Sood) भावुक हो गए और उन्होंने उस क्षण को याद किया, जब वह पहली बार मुंबई आए थे। सोनू सूद ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है इसमें उन्होंने लिखा है, मैं मोगा से मुंबई (Moga to Mumbai) पहली बार सामान्य दर्जे का टिकट लेकर आया था। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। काश मेरे माता पिता यह देख पाते। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। हाल के दिनों में वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं। अभी भी कोई उनसे मदद मांगता है तो वे फौरन अपने हाथ खोल देते हैं।