एसके फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’ बहुत जल्द रिलीज होगी. फ़िलहाल आज कल इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से मुंबई में किया जा रह है. फिल्म पूरी तरह रोमांस और एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म के लेखक-निर्देशक शेखर शर्मा, संवाद अरविन्द तिवारी, गीत आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, संगीत मधुकर आनंद, फाइट मास्टर कौशल मोजिस, डांस मास्टर संजय कोर्व, छायांकन प्रमोद पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज़ खान, प्रकश जैस, संजय वर्मा, नागेश मिश्रा, जे .नीलम हैं. फिल्म को लेकर काजल रघवानी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कुछ नया होगा, जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा.
Bhojpuri
खेसारीलाल के ‘मुकद्दर’ में काजल रघवानी की होगी एंट्री!
- by
- August 24, 2017
- 0 Comments
- 643 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022